Grishneshwar Jyotirling panditiji details pandit Shree - Sumit Babrekar

Name: Sumit Babrekar


Family Legacy: 300-400 Years


PUJA OFFER

  • Vedic Rudrabhishek Puja
  • Jal Rudrabhishek Puja
  • Panchamrit Rudrabhishek Puja
  • Laghurudrabhishek Puja
Book Now
Tamrapatra of Sumit Babrekar हर हर महादेव नमस्कार मै पंडित सुमित शशिकांत बाबरेकर हमारा परिवार श्री घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मे पिछले 350 सालसे सेवा करते आहे हमारे यहा जलाभिषेक, पंचामृत अभिषेक, रुद्राभिषेक, लघु रुद्र अभिषेक, महामृत्युंजय जप आदी कर्म विधी विधानसे संपन्न होते हैं श्री घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र स्थित राज्य मे संभाजीनगर जिले मे एलोरा नामक गाव मे स्थित आहे या की पौराणिक कथा की अनुसार यहा पर सुधर्मानामक एक ब्राह्मण वास करतात उसकी पहिली पत्नी का नाम सुधेहा था सुधेहा को पुत्र संतान नही हुई फिर सुधी हा नामक ब्राह्मण ने उसकी छोटी बहन घृष्णाबाई के साथ शादी कर लिई घृष्णा एक कट्टर शिवभक्त ती उसका रोज का नित्य नियम ऐसा था रोज ब्रह्म मुहूर्त पे उठना स्नान करना शिवसरोवर पर जाना हातपे रेतिका शिवलिंग बनाना शिवसरोवर मे विसर्जन करना इस सेवा से प्रसन्न होते शिवजी ने उसको पुत्र संतान प्रदान कर दी. फिर सुधर्मा का मन सुधेहा से कम हो गया फिर उसके मन मे कुटबुद्धी उत्पन्न हुई और घृष्णा के पुत्र को मार डाला और शिवसरोवरने विसर्जन कर दिया दुसरे दिन घृष्णा पूजन करने के लिए शिवसरोवर जाती है तो पूजन पूर्ण होने के बाद जब शिवलिंग विसर्जन करणे जाती है तो उसके पुत्र शीर पाणी मे दिख जाता है फिर वो क्रोधीमान हो जाती है तो शिवजी वहा पे स्वयं प्रगट हो जाते है वो बोलते है माताजी क्या हुआ है आप क्रोध क्यू हो गये घृष्णा ने बोला बोला मेरे पुत्र को किसीने तो भी हत्या करके मार डाला. शिवजी बोले आप शांत हो जाये शिवजी ने उसके पुत्र को जीवित कर दिया और बोला बोले माताजी आपको और क्या वर चाहिए घृष्णा ने बोला आपके आशीर्वाद से सब है मेरे नाम से यहा जनकल्याण के लिए स्थित हो गये. फिर शिवजी ने बोला माताजी मै आपकी नाम से या स्थित हो जाऊंगा जो भी मेरी मनोभावे सेवा करेगा उसकी मनोकामना जलदही पुरी हो जायेगी इसलिये भगवान घृष्णेश्वर स्थित होगये. हर हर महादेव
× Tamrapatra Preview

© 2025 Grishneshwar Services. All rights reserved.Privacy Policy And Terms & Conditions Designed & Developed by Grishneshwar Services .